How To Learn Video Editing ( वीडियो एडिटिंग कैसे सीखे )

How To Learn Video Editing 📸 In Hindi 🇮🇳

Video Editing Kaise Shikhe, 
फ्री में वीडियो एडिटिंग कैसे सीखे जानिए।


बदलते वक्त के साथ चीजों को देखने का हमारा नज़रिया भी लगातार बदलता जा रहा हैं। इस आधुनिक युग में जैसे जैसे हम आगे बढ़ते जा रहे है हमारी जरूरतें और पसंद में भी काफ़ी बदलाव आ रहा है एक समय था जब हमें दीवारों पर लिखे स्लोगन और प्रचार प्रसार के जरिए किसी भी चीज की जानकारी मिलती थी लेकिन उसके कुछ समय बाद वही जानकारी हमें प्रिंट मीडिया के जरिए मिलने लगी और धीरे धीरे बदलते वक्त के साथ विज्ञापनों में बदलाव हुआ और फिर डिजिटल युग में वीडियो के जरिए विज्ञापन होने लगे और हमें जानकारी मिलने लगी। दरअसल इस बदलते वक्त में आज ज्यादातर लोग विज्ञापन के लिए वीडियो को सहारा लेते है ऐसा इसलिए क्यूंकि वीडियो के जरिए लोगों तक अपनी बात पहुंचाना आसान होता है और आज के दौर में ये काफी आकर्षक भी लगता है। वीडियो क्रिएटिंग के लिए वीडियो एडिटिंग की जरुरत होती है।

दोस्तों आज के डिजिटल युग में वीडियो एडिटिंग और ग्राफ़िक डिज़ाइन जैसी स्किल की काफी ज़्यदा डिमांड है। इन स्किल्स को सीखकर आप अपना करियर भी डिजिटल फील्ड में बना सकते हो तो दोस्तों अब बात आती है की आप वीडियो एडिटिंग कैसे सीख सकते हो ,तो आपके लिए इस आर्टिकल में हम आपको सबसे Best Youtube Channel To Learn Video Editing बताने वाले है जहाँ से आप फ्री में वीडियो एडिटिंग सीख सकते हो। तो दोस्तों जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा और ध्यान से जरूर पढ़े।

Best Youtube Channel To Learn Video Editing हिंदी में
Video Editing क्या होती है
Video Editing कैसे की जाती है।
Best Youtube Channel To Learn Video Editing In Hindi
1.Cinecom.Net
2. TutVid
3. Justin Brown (जस्टिन ब्राउन)
4. Wondershare Filmora
5. JustAlexHalford

Best Youtube Channel To Learn Video Editing हिंदी में
दोस्तों इस आर्टिकल में हम विस्तार से आपको सब कुछ बताने वाले है तो सबसे पहले जान लेते है आखिर वीडियो एडिटिंग क्या होती है।

Video Editing क्या होती है
अगर आसान शब्दों में कहें तो पूर्व में रिकॉर्ड की गयी विडियो क्लिप को जोड़कर या उसमे कुछ सस्पेंस क्रिएट करके एक बेहतरीन वीडियो बनाना Video Editing कहलाता है दरअसल वीडियो एडिटिंग का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है जो आज के बदलते दौर में लोग किसी भी चीज के विज्ञापन के लिए वीडियो का इस्तेमाल करते है इससे ना केवल लोगों तक अपनी बात पहुँचाना आसान होता है साथ ही ये काफी आकर्षक भी लगती है लेकिन आप सभी के मन में Question होगा आखिर Video Editing की कैसे जाती है और इसे कौन करता है. तो चलिए आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताते है कि Video Editing कैसे की जाती है साथ ही इसे कौन करता है।

Video Editing कैसे की जाती है।
दोस्तों आपको Video Editing के लिए सबसे पहले ज़रूरी है कि आप वीडियो को बेहतर तरीके से Shoot कर लें. इसके बाद आप अपनी वीडियो में किस तरह की Starting देना चाहते है उसे भी पहले से ही तैयार कर ले. ताकि एडिटिंग के समय आपको ज्यादा दिक्कत ना हो. इन सभी बातों के अलावा एक खास बात ये भी ध्यान रखे की आपको अपनी Video में किस तरीके का Music डालना है वो आपके पास पहले से Download हो. इसके बाद Phone या Laptop पर Video Editing App या Software के जरिए अपनी Video को Edit करना शुरू करे.

Video Edit करते समय ध्यान रखे की आप वीडियो को और भी बेह्तरीन बना सकते हैं जिसके लिए आप Effects, Motion, Textetc का भी Use कर सकते हैं. साथ ही अपनी Video में आप Music को जोड़ सकते हैं. Video को Edit करने के बाद आप उसे ठीक से चेक कर ले ताकि जैसी Video आप बनाना चाहते थे वैसी वीडियो बनी या नहीं. Video ठीक से Edit होने और चेक करने के बाद Video को Export कर ले और इस तरह आपकी वीडियो Edit हो जाएगी. बता दें फ़िल्मों, टीवी चैनल और विज्ञापनों के लिए वीडियो को Edit Video Editor करते है और इसके लिए कई सॉफ्टवेयर का उसे भी किया जाता है लेकिन आप आसान तरीके से Video को एडिट करना चाहते है तो आप Video को Phone पर Editing Apps के माध्यम से भी Edit कर सकते हैं.

दोस्तों आपने ये तो जान लिया Video Editing होती क्या है और इसे करते है. लेकिन आपमें से कई लोगों के मन में ये सवाल भी होगा घर बैठे Video Editing सीखी कैसे जाये. तो चलिए अब आपको बताते है घर बैठे Video Editing कैसे सीखी जा सकती है. दोस्तों वैसे तो Video Editing सीखने के लिए काफी सारे YouTube Channel है जिनके जरिये आप Editing करना सीख सकते है. लेकिन आज आपको हम बताते है किन Channel’s के जरिए आप बेहतर Video Editing करना सीख सकते हैं.

Best Youtube Channel To Learn Video Editing In Hindi
इस लिस्ट में पहला नाम है

1.Cinecom.Net
इस Youtube Channel के जरिए आप बेहतर Editing करना सीख सकते है और इस चैनल के कई Informative Video’s और Tutorials भी उपलब्ध हैं. बता दें कि इस चैनल पर ट्यूटोरियल वीडियो Adobe Premiere Pro सॉफ्टवेयर पर आधारित हैं. इसके अलावा Cinecom.Net Short फिल्मों से लेकर सुपरहीरो विजुअल इफेक्ट ट्यूटोरियल तक कई तरह के वीडियो Youtubeपर अपलोड करता है.

2. TutVid
इस Youtube Channel के जरिए भी आप Video Editing सीख सकते है बता दें कि इस चैनल की शुरुआत नथानिएल डोडसन ने 2006 में की थी. इस चैनल पर Editing सॉफ्टवेयर जैसे एडोब फोटोशॉप, प्रीमियर प्रो, लाइटरूम, एडोब आफ्टर इफेक्ट्स के साथ-साथ दा विंची रिज़ॉल्यूशन के लिए ट्यूटोरियल अपलोड करता है.

3. Justin Brown (जस्टिन ब्राउन)
ये यूट्यूब चैनल भी आपको Video Editing सीखने के Tutorial अपलोड करता है. इसके अलावा इसकी खास बात यह है कि चैनल पर आपको न केवल सीखने के लिए ट्यूटोरियल प्रदान करती है बल्कि बेहतर गुणवत्ता Editing के साथ-साथ Result को बेहतर बनाने के लिए मार्केटिंग टिप्स और रणनीतियां भी देती है. जिसका आप काफी फायदा उठा सकते हैं.

4. Wondershare Filmora
WondershareFilmora Video सॉफ्टवेयर का Official YouTube चैनल है और आपको इस चैनल पर बहुत सारी फिल्म निर्माण तकनीक, Video Editing Tips, कैमरा ट्रिक्स के साथ-साथ Filmora Video Editing ट्यूटोरियल मिलेंगे.

5. JustAlexHalford
एलेक्स हैलफोर्ड सॉफ्टवेयर के लिए Tutorial Video बनाता है ये चैनल सोनी वेगास प्रो, एडोब आफ्टर इफेक्ट्स, प्रीमियर प्रो, मोवावी वीडियो एडिटर जैसे Software के Video बनाता है. इनके साथ ही इस चैनल में फोटोशॉप, डीप वेब और ओबीएस – स्ट्रीमिंग ट्यूटोरियल जैसी Video भी शामिल है.

दोस्तों ये थे कुछ बेस्ट Youtube Channel जिनके जरिए आप वीडियो एडिटिंग करना सीख सकते है इसके अलावा आपको कुछ Mobile Apps के नाम भी बता देते है जिनके Use से आप फोन पर भी बेह्तरीन Video Editing कर सकते हैं.

दोस्तों ऊपर बताये गए सभी यूट्यूब चैनल आपको आसानी से नाम सर्च करके मिल जायेंगे|

Mobile से Video Editing करने के लिए बेहतर Applications

• Kinemaster Application
• Quick Video Editor
• InShot Video Editor
• Power Director Video Editor
• VITA Video Editor
• Video Editor
• YouCut Video Editor
• VN Video Editor
• Filmora Go Video Editor
• VivaCut Pro Video Editor
Ye
दोस्तों आपको Video Editing से जुड़ी एक और खास जानकारी देते है. दरअसल वीडियो एडिट करने के लिए कई प्रकार के सॉफ्ट का Use किया जाता है जिसमें सबसे ज्यादा Use Adobe Premiere Pro का किया जाता है इसके अलावा Camtasia Video Editing Software, WondershareFilmora, Song Vegas Pro Video Editing, HitfilmExpreas Video Editor है. ये कुछ खास Software है जिनका उसे Editing करने के लिए किया जाता है. जाहिर है किसी भी Creative Editor को कुछ भी आकर्षक बनाने के लिए एक बेहतर सॉफ्टवेर की जरूरत होती है.

निष्कर्ष (Conclusion)
दोस्तों वीडियो एडिटिंग एक ऐसी स्किल्स है जो आपके हमेसा काम आएगी और आप वीडियो एडिटिंग से अच्छे पैसे भी कमा सकते हो। वीडियो एडिटिंग का उपयोग पहले फिल्म ,मूवी बनाने में होता है लेकिन आज के समय में लगभग हर जगह वीडियो एडिटर की जरुरत होती है चाहे वह यूट्यूब चैनल के लिए हो ,इंस्ट्राग्राम रील्स या किसी अन्य शॉर्ट्स वीडियो बनाने में हो हर जगह वीडियो एडिटिंग का उपयोग किया जाता है ऐसे में समझ सकते हो की वीडियो एडिटिंग स्किल्स कितनी डिमांड होगी है।

दोस्तों आपको Video Editing से जुड़ी एक और खास जानकारी देते है. दरअसल वीडियो एडिट करने के लिए कई प्रकार के सॉफ्ट का Use किया जाता है जिसमें सबसे ज्यादा Use Adobe Premiere Pro का किया जाता है इसके अलावा Camtasia Video Editing Software, WondershareFilmora, Song Vegas Pro Video Editing, HitfilmExpreas Video Editor है. ये कुछ खास Software है जिनका उसे Editing करने के लिए किया जाता है. जाहिर है किसी भी Creative Editor को कुछ भी आकर्षक बनाने के लिए एक बेहतर सॉफ्टवेर की जरूरत होती है.

Mobile Se Video Editing Kaise Kare
दोस्तों मोबाइल से आप वीडियो एडिटिंग ऍप्स की मदद से कर सकते हो बेस्ट वीडियो एडिटिंग ऐप्प की लिस्ट हमने ऊपर मेंशन की है।


क्या वीडियो एडिटिंग सीखना आसान है?
वीडियो एडिटिंग में वीडियो बनाने का एक प्रमुख स्किल है जो किसी वीडियो की क्वालिटी को बना या बिगाड़ सकता है। हालाँकि, वीडियो एडिटिंग सीखना आसान है लेकिन शुरुआत में आपको थोड़ा कठिन लग सकता है।

क्या वीडियो एडिटिंग एक अच्छा करियर है?
वीडियो एडिटर बनना एक बेहतरीन करियर है। बहुत सारे अवसर उपलब्ध हैं और अधिक नवीन अवधारणाएँ हमेशा क्षितिज पर होती हैं। परिणाम एक करियर पथ है जो निकट भविष्य के लिए आपका समर्थन करेगा।

Comments

Popular posts from this blog

How To Become A Professional Video Editor 📸

How To Create Portfolio For Video Editor

How To Earn Money From Video Editing In Mobile 📲